
दोहरीघाट थाना परिसर में वादी दिवस का आयोजन,
लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश
मुकदमे से जुड़े वादियों की सुनी गई समस्याएं
दोहरीघाट, मऊ। पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को दोहरीघाट थाना परिसर में वादी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने की। वादी दिवस का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण और वादियों को उनके मुकदमों से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रदान करना था।
वादी दिवस का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ, जिसमें सभी उप निरीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र से वादियों को आमंत्रित किया। वादियों की उपस्थिति में उनकी समस्याओं और मुकदमों से जुड़े मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना गया। इस दौरान थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने सभी उप निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित मुकदमों का निस्तारण शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि निस्तारण प्रक्रिया पूरी तरह से सत्यता और पारदर्शिता पर आधारित होनी चाहिए।
वादी दिवस पर सुनी गई प्रमुख समस्याएं
वादी दिवस के दौरान आए पीड़ितों ने अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखीं। शिकायतों में भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी, चोरी और अन्य प्रकार के मामलों से संबंधित मुद्दे प्रमुख रूप से सामने आए। थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने हर मामले को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए जरूरी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
थाना प्रभारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक वादी को उनके मामले की स्थिति की सही जानकारी दी जाए और उनका उचित समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने लंबित मामलों को तेजी से निपटाने और सभी वादियों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने पर जोर दिया।
पीड़ितों को मिला आश्वासन
वादी दिवस में शामिल वादियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। पीड़ितों ने इसे न्याय की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके मामले जल्द ही सुलझाए जाएंगे।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य हर वादी को न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस सभी मामलों का निस्तारण समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से करेगी।
Author Profile

- प्रधान सम्पादक मो .9454160016
Latest entries
खेलJune 7, 2025युवा क्रिकेटर सुंदरम दुबे को किया गया सम्मानित
Mau samacharFebruary 24, 2025मधुबन विधान सभा क्षेत्र मे बने प्याऊ पर लगे शिलापट्ट के ऊपर घोसी विधान सभा क्षेत्र के विधायक का नाम देख सभासद भड़के
Mau samacharFebruary 22, 202525 हजार इनामी शातिर जालसाज फखरुद्दीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार
Mau samacharFebruary 21, 2025आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं नोडल टीचरों का वंडर बॉक्स प्रशिक्षण संपन्न