
वर्षों से युवाओं को क्रिकेट में रास्ता दिखाकर दिलाया है नई मुकाम
मऊ ।। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के हिंदी भवन में युवा ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मऊ नगर क्षेत्र ऐसे युवाओं को सम्मानित किया गया जो अपने क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया हैं । इसी क्रम में आज वेदांत क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर सुंदरम दुबे को भी सम्मानित किया गया । सुंदरम दुबे जो की वेदांत क्रिकेट क्लब के नाम से बच्चों को क्रिकेट सिखाते हैं जिन्होंने कम समय में अपने छात्रों को रणजी ट्राफी सहित आईपीएल में खेलने का रास्ता दिखाया है । सुंदरम दुबे वर्ष 2016 से प्रशिक्षण का कार्य शुरु किया और मात्र 1 बच्चे से प्रैक्टिस चालू किया । सुंदरम दुबे ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और 2019 मे मऊ जिले से पहली महिला खिलाड़ी बबिता यादव को उत्तर प्रदेश से अंडर 19 स्टेट टीम मे भेजा ।
उसके बाद लगातार जिले को प्रार्थमिकता देते हुए समय समय पर 2022 मे मेराज खान को आईपीएल के दिल्ली कैपिटल की टीम मे नेट बॉलर के रूप मे चयनित करा कर देश में मऊ के क्रिकेट को ले जाने का काम किया । संघर्ष के समय में रहते हुए भी सुंदरम दुबे का हौसला नहीं डगमगाया और कोरोना काल में देश सेवा के साथ खिलाड़ियों को ऑनलाइन क्लास देते रहे और 2023 मे इन्ही के सिखाये हुए सैफ अब्बास आईपीएल के मुंबई इंडियंस की टीम के साथ नेट बॉलर मे जुड़े उसके बाद 2024 मे अन्नू भारती को झारखंड से अंडर 15 खेलने का मौका देकर महिला शशक्ति के साथ मऊ जिले का राम रोशन किये । इसी साल आईपीएल मे के के आर की टीम मे अजित कुमार को नेट बॉलर चयनित कराया । उसके बाद रोशन सिंह को पुर्तगाल की टीम से इंटरनेशनल टीम मे चयन के साथ फिर जिले को क्रिकेट के एक नए पटल पर स्थापित किया ।
सुंदरम दुबे ने बताया कि उनके यहा महिला खिलाड़ियो को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है विगत 3 साल से आईपीएल के तर्ज़ पर मऊ प्रीमियर लीग का भी आयोजन किया जिसमे देश के कई प्रदेश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और उनका प्रयास हमेशा यही रहता है कि होने जिले को क्रिकेट जगत मे एक नई उचाईयो पर ले जाना है जिसमे इनका साथ अविनाशजी, सोनू जी, और मेराज खान ने भरपुर दिया हालाकि क्रिकेट मे उन्हे राजनीति तौर और मानसिक तौर पर बदनाम करने कि कोशिश कि गयी परन्तु वह अपने लक्ष्य से भटके नही लगातार लगे रहे और आज उसी कि देन है कि मऊ मे वेदांत क्रिकेट क्लब ने जिले को एक न्या आयाम दिया। 10 साल मे पहली बार आज सम्मनित होने पर भावुक भी हुए और कहा कि अगर मऊ जिले से उन्हे सहयोग मिला तो बहुत जल्द मऊ मे आईपीएल खिलाड़ी के साथ साथ इंडिया के खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे । सुंदरम दुबे ने सम्मानित लोगों से अपील किया कि मऊ को भी पुरा मौका मिलना चाहिए । क्रिकेट मे आगे जाने के लिए उसके लिए लगातार प्रयास करता हु और करता रहूंगा । आज सुंदरम की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें युवा ब्राह्मण सम्मेलन में सम्मानित किया गया है ।
Author Profile

- प्रधान सम्पादक मो .9454160016
Latest entries
खेलJune 7, 2025युवा क्रिकेटर सुंदरम दुबे को किया गया सम्मानित
Mau samacharFebruary 24, 2025मधुबन विधान सभा क्षेत्र मे बने प्याऊ पर लगे शिलापट्ट के ऊपर घोसी विधान सभा क्षेत्र के विधायक का नाम देख सभासद भड़के
Mau samacharFebruary 22, 202525 हजार इनामी शातिर जालसाज फखरुद्दीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार
Mau samacharFebruary 21, 2025आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं नोडल टीचरों का वंडर बॉक्स प्रशिक्षण संपन्न