October 10, 2025
मधुबन विधान सभा क्षेत्र मे बने प्याऊ पर लगे शिलापट्ट के ऊपर घोसी विधान सभा क्षेत्र के विधायक का नाम देख सभासद भड़के

मधुबन विधान सभा क्षेत्र मे बने प्याऊ पर लगे शिलापट्ट के ऊपर घोसी विधान सभा क्षेत्र के विधायक का नाम देख सभासद भड़क गए अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अमिला व चेयरमैन के ऊपर काफ़ी नाराजगी जतायी उधर मधुबन विधायक को जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी से नाराजगी जतायी शिलापट्ट हटाने के सहमति पर मामला शांत हुआ l

 

नगर पंचायत अमिला मे 15 वॉ वित्त से लगभग 88लाख 40 हजार की लागत से प्रति प्याऊ लगभग 5 लाख 20 हजार की लागत से 17 प्याऊ बनकर तैयार हैं जिसमे 2 कुल प्याऊ मे शांता नन्द स्वतंत्र भारत इंटर कालेज अमिला व प्राथमिक विद्यालय सरया तथा 15 नार्मल प्याऊ 15 वार्ड मे लगाया गया जहाँ दो प्याऊ एक चुम्मानार (रामचंदर नगर ) व दूसरा वार्ड नम्बर 12 नवकापुरा ( बाबा थानीदास) मे बना पश्चात प्याऊ पर लगा शीला पट्ट के ऊपर घोसी क्षेत्र के सपा विधायक सुधाकर सिंह का नाम देख वार्ड सभासद भड़क गए बताते चले की नगर पंचायत के विस्तारिकरण के पहले अमिला नगर पंचायत घोसी विधान सभा क्षेत्र मे था जब की नगर पंचायत से सटे ग्राम सभाए मधुबन विधान सभा क्षेत्र मे रहा नगर का विस्तारिकरण तो हुआ लेकिन विधान सभा क्षेत्र मे अभी कोई परिवर्तन नहीं हुआ हैं जो की पूर्वत हैं सभासद रीता देवी वार्ड नंबर 1, अरविंद कुमार वार्ड नंबर 2, मंगरी देवी वार्ड नंबर 3, रीता देवी वार्ड नंबर 4, सद्दाम हुसैन वार्ड नंबर 5, अनीता राजभर वार्ड नंबर 6, निर्जला साहू वार्ड नंबर 7, राजेश यादव वार्ड नंबर 8, आकाश जायसवाल वार्ड नंबर 9, वकील चौहान वार्ड नंबर 10, जितेंद्र कुमार शर्मा वार्ड नंबर 11, बंसराज सिंह वार्ड नंबर 12, मोहम्मद आदिल वार्ड नंबर 13, प्रेमशिला वार्ड नंबर 14, अनुराधा राजभर वार्ड नंबर 15 का कहना हैं कि वार्ड मे बन रहे प्याऊ के शीला पट्ट पर अन्य क्षेत्र के विधायक का नाम हैं वही वार्ड सभासद का नाम ही नहीं हैं जिसको लेकर अधिशाषी अधिकारी व चेयरमैन से काफ़ी बहस हुई हैं तत्पश्चात् शिलापट्ट हटाने पर सहमति बनी जब क्षेत्र व शासन सत्ता के विधायक रामविलास चौहान ने भी बताया कि यह गलत अन्य क्षेत्र के विधायक का नाम नहीं अंकित होना चाहिए जब की इस संबंध अधिशासी अधिकारी मनोज यादव को दस बार 10 बार फोन करने पर फोन नहीं उठाएं वही चेयरमेंन प्रति निधि डा 0 रामजतन ने बताया कि नगरपंचायत कार्यालय अमिला के संविदा कंप्यूटर बाबु सोनू ने बताया कि शासन से जियो आया है विधायक सुधाकर सिंह व सांसद राजीव राय का नाम छापने के लिए l

See also  मानवाधिकार संरक्षण संगठन के जिलाध्यक्ष बने - पंकज त्रिपाठी

Author Profile

सत्य प्रकाश दूबे
सत्य प्रकाश दूबे
प्रधान सम्पादक मो .9454160016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *