October 10, 2025
संत श्री नाथ डिग्री कालेज के सभागार में कालेज के अध्यापक एवं छात्र छात्राओं के द्वारा हिन्दी दिवस मनाया

सूरजपुर – मऊ

दोहरीघाट विकास खण्ड क्षेत्र के रसूलपुर न्याय पंचायत अन्तर्गत बेलौली स्थिति संत श्री नाथ डिग्री कालेज के सभागार में कालेज के अध्यापक एवं छात्र छात्राओं के द्वारा हिन्दी दिवस मनाया गया। हिन्दी दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर.बी त्रिपाठी ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इसलिए इस दिन का ऐतिहासिक महत्त्व है। 1953 में 14 सितंबर को पहला आधिकारिक हिन्दी दिवस मनाया गया। हिंदी भाषा भारत के अलग अलग राज्यों के अलग-अलग धर्मों, जातियों, संस्कृति, वेशभूषा व खान-पान वाले लोगों को एकता के सूत्र में बांधती है और देश को एक रखती है। हिन्दी विदेशों में बसे भारतीयों को आपस में एक दूसरे से जोड़ने का काम भी करती है। हिंदी अलग अलग क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के दिलों की दूरियों को भी मिटाती है। हिन्दी को प्रोत्साहन देने के लिए इस अवसर पर कई पुरस्कार समारोह आयोजित होते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप में अध्यापक आर.बी त्रिपाठी, प्रवक्ता सुधा गुप्ता, दीपक यादव, मनीष विश्वकर्मा, नेहा गुप्ता, राजू मद्धेशिया, दीपक चौहान, धीरज कुमार, कुसुम कला, रितु चौहान, संध्या चौहान, पायल कुमारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Author Profile

सत्य प्रकाश दूबे
सत्य प्रकाश दूबे
प्रधान सम्पादक मो .9454160016
Latest entries
See also  समाजवादी नेता निसार अहमद एवं किसान सभा के जिलाध्यक्ष ने बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर के साथ 2 घंटे का रखा मौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *