October 10, 2025
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, श्रम प्रकोष्ठ बनाए गए रितेश मल्ल, प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लोगों ने दी बधाई ।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, श्रम प्रकोष्ठ बनाए गए रितेश मल्ल, प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लोगों ने दी बधाई ।


सादर अवगत कराना है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कार्यालय पर आज मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी द्वारा प्रदेश के वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं समाजसेवी श्री रितेश मल्ल जी को श्रम प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है । मल्ल जी पिछले कई वर्षों से लगातार विभिन्न सामाजिक संगठन एवं कर्मचारी संगठन द्वारा समाज के लाखो युवाओं के नेतृत्व कर रहे थे और संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी है। श्री रितेश मल्ल जी ने कहा कि निश्चित तौर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रदेश के समस्त वर्गों तथा युवाओं के हक की आवाज लगातार उठा रहा है तथा माननीय ओम प्रकाश राजभर जी समाज के सभी वर्ग के लोकप्रिय नेता बन चुके है । हम लोग पार्टी के विचारों को प्रदेश में जन-जन तक ले जाएंगे तथा पार्टी को मजबूत करेंगे । प्रदेश का युवा जब मजबूत होगा तो हर परिवार की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तथा पूरा प्रदेश मजबूत होगा । इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव मा अरविंद राजभर जी ने कहा कि प्रदेश में श्रम विभाग के असंगठित मजदूरो तथा अस्थाई कर्मचारी की तमाम समस्याएं हैं जिनको इस प्रकोष्ठ द्वारा मजबूती से सरकार तक पहुंचाया जाएगा ।
प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर रितेश मल्ल जी को माननीय मंत्री ओम प्रकाश प्रकाश राजभर जी तथा पार्टी महासचिव माननीय अरविंद राजभर जी और और मा एम एल सी बिछे लाल राजभर जी ने बधाई दी और साथ ही विभिन्न जनपदों से लोगों ने बधाइयां दी और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की ।
विभिन्न जनपदों से प्रिंस मल्ल , आशुतोष सिंह ,विकास मल्ल , चंचल मल्ल मऊ से , पवन सिंह विसेन, बहराइच से , वेद प्रकाश , संजय सिंह लखनऊ से,सूर्या त्रिपाठी , संजीव वर्मा , विनोद वर्मा ,विकास जी देवरिया , सच्चिता नन्द मिश्रा , अवधेश चौधरी बस्ती मनीष मिश्र चंदौली , डॉ अतुल कुमार सिंह , अंकित सेन यादव प्रयागराज , विकास तिवारी बलरामपुर , धीरेंद्र सिंह गोंडा आदि ने बधाई दी ।

See also  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच गए

Author Profile

सत्य प्रकाश दूबे
सत्य प्रकाश दूबे
प्रधान सम्पादक मो .9454160016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *